तीन अवैध नर्सिंग होम संचालकों को सिविल सर्जन ने दिए बंद के आदेश।
गिरिडीह : सिविल सर्जन डॉक्टर शिवप्रसाद मिश्रा शहरी क्षेत्र में काफी दिनों से संचालित तीन अवध नर्सिंग होम को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश दे दिया है।
बताते चलें कि गिरिडीह जिला मुख्यालय में तीन अवैध नर्सिंग होम काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी। जब इसकी शिकायत सिविल सर्जन के पास पहुंची तो उन्होंने टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। जांच टीम में डॉक्टर कमलेश्वर प्रसाद, डॉक्टर आरपी दास समेत कई अन्य डॉक्टर को भी शामिल रखा गया था। जांच टीम द्वारा विगत 11 दिसंबर को कई नर्सिंग होम का जांच किया गया और जांच के बाद तीन नर्सिंग होम द्वारा कार्य प्रस्तुत नहीं करने पर उसे अवैध करार दिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर सिविल सर्जन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, अगले आदेश तक के लिए तीनों अवैध नर्सिंग होम को बंद रखने का फैसला सुनाया है।
सिविल सर्जन द्वारा गिनती नर्सिंग होम को बंद रखने का आदेश दिया गया है उसमें चैताडीह कमरसाली के समीप संचालित जनता नर्सिंग होम, बोरो पचंबा के समीप संचालित कल्याण नर्सिंग होम और बख्शीडीह रोड में संचालित जेपी हॉस्पिटल के नाम शामिल है।
सूत्रों के अनुसार बोरो के समीप संचालित कल्याण नर्सिंग होम के संचालक द कमरुद्दीन बताए जाते हैं। जबकि जनता नर्सिंग होम और जेसी हॉस्पिटल में बिना डॉक्टर के हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था। और जब भी कोई इसकी पूछताछ करता था तो उसे झूठा नाम और पता बता दिया जाता था कि डॉक्टर बाहर हैं या डॉक्टर अभी मौजूद नहीं है यह काफी दिनों से यह सारे हॉस्पिटल पारा मेडिकल कर्मियों के सहारे तथा प्रशिक्षु नर्सों के सहारे चल रहा था।
गिरिडीह दीपक कुमार वर्मा
COMMENTS