सोनभद्र। श्री रामचरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति की ओर से बुधवार को राबर्ट्सगंज नगर स्थित आरटीएस क्लब में 24 दिसंबर 2021 से होने वाले श्री राम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ के लिए बल्ली पूजा पांडाल का पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया गया।
श्री राम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति के महामंत्री सुशील पाठक ने बताया कि महायज्ञ समिति के अध्यक्ष राधेश्याम जालान जी के निर्देश पर आगामी 24 दिसंबर 2021 से होने वाले 27वें श्री राम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ के लिए बल्ली पूजा पांडाल का विधिवत पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व वर्षों की तरह ही अबकी बार भी 111 भूदेव महायज्ञ में शामिल रहेंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्र समूचे राबर्ट्सगंज शहर में लगाए जाएंगे, ताकि मानस की चौपाइयों से समूचा शहर गुंजायमान रहे। उक्त मौके पर शिशु त्रिपाठी, अजित सिंह भंडारी, अजय कुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS