सिंगम नाम से जाने जाते है युवा DSP शक्ति सिंह ने जब से उप मंडल संगड़ाह में अपना कार्यभार संभाला है ।
कोई ऐसा दिन नहीं जब डीएसपी शक्ति सिंह जो समाज को लोग गंदा कर रहे हैं या कानून का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं । कल शाम संगडाह पुलिस ने पिपलीघाट मे बाउनल–बाग लिंक के स्थान पर धर्म प्रकाश उर्फ चन्डू पुत्र निवासी गांव माईना डा0 रजाना की दुकान/ टी स्टाल से 11 पेटिया देसी शराब For sale in Himachal Pradesh only बरामद की । आरोपी के खिलाफ जुर्म जेर धारा 39(1)A HP Excise Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया व मामले की तफ्तीश जारी है। प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव
COMMENTS