सिरमौर : कल 17.11.2021 की शाम को सिरमौर ( Sirmour ) SIU टीम ने ददाहू में खदाल गाँव के नज़दीक सड़क ( Near By Road ) पर नाहन से आती हुई ।
एक उत्त्तराखंड के नंबर की स्विफ्ट कार में 2 व्यक्तिओ से 11.11 ग्राम चिट्टा बरामद ( bag recovered )@ किया है और दोनों को NDPS एक्ट की धारा 21 के अन्तर्ग्रत गिरफ्तार ( arrested under ) किया है । दोनों लड़के ददाहू के ही रहने वाले हैं । एक जामु कोटि गाँव का है और दूसरा कटाह गाँव का है । जो 11.11 ग्राम चिट्टा इन दो युवकों से बरामद हुआ है उसमे से कुछ चिट्टा सिल्वर फॉयल ( silver foil ) की 47 अलग अलग पुड़ियों में डाला हुआ बरामद हुआ है जिन्हे एक साथ तोलने पर 6.87 ग्राम पाया गया और बाकी का 4.24 ग्राम चिट्टा एक पॉलीथीन ( Polithin )में लपेटा हुआ बरामद हुआ है । इस से यह प्रतीत होता है की ये इतनी बड़ी मात्रा में छिट्टा छोटी छोटी पुड़ियों में दादाहु में या कहीं और बेचने के मकसद से लाए थे । तफ्तीश में यह पता लगाया जा रहा है की ये लड़का कहां से और किस किस को बेचने के मकसद से ये चिट्ठा ददाहू ला रहा था । दोनो युवकों को आज नाहन कोर्ट में प्रोड्यूस किया जा रहा है और केस की आगामी तफ्तीश ( upcoming investigation ) जारी है ।
मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS