जी आई सी कमांद में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों की टीम ने शिरकत की। प्रतियोगिता में विकास खण्ड से कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया।ब्लॉक विज्ञान समन्वयक राजेश चमोली ने बताया किया प्रतियोगिता में जी आई सी मैडंखाल ने प्रथम, जीआईसी छाम की टीम ने द्वितीय और जीआईसी बोरगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चमोली ने बताया किया ब्लॉक स्तर पर प्रथम रही टीम स्तरीय प्रतियोगिता में थौलधार ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश बहुगुणा,इस मौके पर धीरज रवि, मंजू रमोला, प्रियंका भंडारी दीपक बहुगुणा, सांध्या बागड़ी, विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंटिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS