करोडी में प्रसाशन गंवों के संग अभियान आज।
मेहंदीपुर बालाजी
क्षेत्र की ग्राम पंचायत करोडी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के आयोजन की तैयारियो को सोमवार शाम को पूरा कर लिया गया।
तहसीलदार राम अवतार मीना ने बताया कि मंगलवार को करौडी गांव में आयोजन होने वाले प्रशासन गांव के संग शिविर में आम जनता को राजस्व संबंधी कार्यों ,पालनहार योजना, श्रम पंजीयन, भूमि नामांतरण, जॉब कार्ड नवीनीकरण, शौचालय निर्माण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन, संबंधी विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
इस दौरान गिरदावर सुरेश चन्द मीना, पटवारी अनीता मीणा उदयपुरा पटवारी पप्पू लाल सैनी आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद भे।
COMMENTS