वैक्सीन की दूसरी डोज जल्द लगाएं
टोंक देवली :- कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर टीकाकरण से वंचित लोग जल्द दूसरी डोज लगाएं।
इसे लेकर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. सी. तुंगारिया ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है। लेकिन वे लोग संक्रमण कम होने के बाद दूसरी डोज़ नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में पहली डोज़ के 84 दिन बाद दूसरी डोज़ जरूर लगाएं। देवली शहर में चर्च रोड स्थित नगर पालिका के सामुदायिक भवन में लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग दोनों डोज़ लगा चुके लोगों के भी बूस्टर डोज लगाने पर विचार कर रहा है।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक}
COMMENTS