सड़क व नाली निर्माण ना होने से ग्रामीण है नाराज
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत बढ़ौली गांव स्थित अकड़हवा पोखरा रोड पर नाली और रोड के न बनने से क्षेत्र में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है।
ग्राम पंचायत प्रधान को ग्रामीणों द्वारा बार-बार इन समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन ग्राम प्रधान की ओर से अब तक सफाई और नाली निर्माण की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है।
उपरोक्त परिपेक्ष में सरनजीत मौर्य, शुभम मोदनवाल, रवि सिंह, मयंक वर्मा, क्रांति कुमार, धीरज पांडे, राहुल सिंह चंदेल सहित स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से मांग किया कि तत्काल मामले की जांच कर उपरोक्त क्षेत्र में सफाई एवं नाली का निर्माण कराया जाए ताकि ग्रामीण संक्रामक रोगों से बच सके।
COMMENTS