सोनभद्र। यातायात माह के अंतर्गत यातायात प्रभारी राजेश सिंह अपने हमराही के साथ जनता को ध्वनि यंत्र द्वारा बताया जा रहा है कि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन ना चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करें.
नाबालिक बच्चे वाहन को न चलाएं। और बच्चों से आग्रह हैं,कि अपने माता पिता को भाई बहन को भी अवगत कराएं कि वह बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं। खुद सुरक्षित रहे दूसरे को सुरक्षित रखें । यातायात प्रभारी ने काशीवार्ता को बताया कि इतना जागरूक करने और न मानने पर चालान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सभी को चाहिए ई चालान से बचें और नियमानुसार वाहन का संचालन करें। बाजार में पटरियों पर वाहन खड़ी करें, चालान से बचें, जो वाहन पटरी छोड़ कर सड़कों पर खड़े होते हैं, ऐसे वाहनों का चालान फोटो खींचकर किया जाता है।
COMMENTS