देवरिया 03 नवंबर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया आरिफ निसामुद्दीन खान के निर्देशन में राजकीय इण्टर कॉलेज देवरिया में मेगा विधिक साक्षरता/सहायता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस अवसर पर उपस्थित सामान्य जनता को विधिक जानकारियॉ दी गयी तथा उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त शिविर में
श्रम विभाग द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिक हितार्थ संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता हेतु कैम्प/स्टॉल लगाया गया। समाज कल्याण विभाग एवं दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा भी
प्रतिभाग किया गया जिसमें श्रम विभाग द्वारा बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को संत रविदास सहायता योजनाओं के अंतर्गत 88 साईकिल वितरति किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा कहा गया कि श्रमिकों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया, उनके लाभ के लिए ब्लाकों पर कैम्प लगाकर उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में श्रमिकों को विस्तार से अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांग कल्याण विभाग, श्री बिनोद कुमार कुशवाहा, श्री मजहर अली, श्री चितरंजन कुमार बरनवाल, श्री हरेराम मद्धेशिया, श्री सत्यानंद पाठक, श्री ओमप्रकाश, श्री विजय कुमार मिश्र, श्री अवश्वनी सिंह, श्री प्रबल प्रताप सिंह, श्री सुधाकर पाण्डेय, श्री दिलीप कुमार यादव, श्री रामबाबू व सैकड़ों की संख्या आमजनमानस उपस्थित रहें।
*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*
विज्ञापन-------
COMMENTS