लाना चैता पंचायत अदरक के नाम से पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड तक जानी जाती है ।
लाना चैता में अदरक की फसल इस साल बहुत अच्छी है कियुकि इस साल लाना चेता पंचायत में हर किसान के खेतों में एक से बढ़ कर एक किसानों के खेतों में बहुत अच्छी अदरक की पेदाबार हुई है लाना चैता से उत्तराखण्ड को भी बीजाई को अदरक जाता है अदरक हिमाचल प्रदेश की एक महत्वपूर्ण मसालेदार व नगदी फसल है। यह लगभग 2000 हैक्टेयर भूमि पर उगाया जाता है तथा लगभग 1600 टन उत्पादन होता है। अदरक की खेती मुख्यतः सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, मण्डी व कांगड़ा जिलों में की जाती है।। संवाददाता कपिल देव सम्पर्क सूत्र :- 9805853802
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश सिरमौर 173104
COMMENTS