दीपावली पर्व को लेकर पटाखा व्यवसायियो मिले आवश्यक दिशा निर्देश.
राबर्ट्सगंज स्थित डायट परिसर में आयोजित हुई बैठक.
राबर्ट्सगंज, घोरावल, रामगढ़ सहित आसपास क्षेत्रों से मौजूद हुए पटाखा व्यवसाई.
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज उरमौरा स्थित डायट परिसर में शुक्रवार देर शाम राबर्ट्सगंज,घोरावल,रामगढ़ सहित आसपास बाजारों के पटाखा व्यवसायियों के साथ सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी द्वारा बैठक की गई जिसमें उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही सिटी सीओ राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोदाम व्यवसाई व दुकानदारों का मौके पर लाइसेंस चेक किया गया है और कब से कब नवीनीकरण है देखते हुए मौजूद पटाखा गोदाम चेक किया गया जहां पर पटाखा रखा गया है सुरक्षा के मानकों उपाय व सुझाव संबंधित ओं को दिए गए वही सुरक्षा दृष्टि को लेकर व्यवसाई क्या-क्या व्यवस्था किए हैं।
आग बुझाने की सामग्री जैसे बालू पर्याप्त मात्रा में पर्याप्त मात्रा में पानी कंबल दुकान और गोदाम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के क्या इंतजाम किए गए हैं उनको लेकर उनकी निगरानी की गई व जिस जगह पर दुकान लगाने की अनुमति दी गई है उस स्थल का निरीक्षण किया है वही इस दौरान श्री त्रिपाठी ने बताया कि बड़े बम और हैवी पढ़ाका बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है जिससे कि कोई बड़े जनहानि ना हो पाए इस मौके पर
अशोक केसरी , गोपाल अग्रहरि , सूरज अग्रहरि, राजेश्वर सोनी, संगीता सोनकर , विष्णु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
COMMENTS