भाजपा एस टी मोर्चा का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
सांसद जसकौर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया स्वागत.
मेहंदीपुर बालाजी
कस्बे की एक निजि मैरिज होम में भाजपा एसटी मोर्चा का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दोसा सांसद जसकौर मीणा ने शिरकत की एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की कार्यकर्ता आप से गिले-शिकवे भुलाकर एक मंच पर आएं और पार्टी हित में कार्य करें जिससे पार्टी को मजबूती मिले उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास का नारा बुलन्द करना है तथा पद पर आने के बाद कभी भी भेदभाव वाली राजनीति नही करनी चाहिए सांसद ने कहा कि हम सब भाजपा के कार्य कर्ता है.
हमें एकजुट रहना है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास,एवं जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकरी जनता तक पहुंचाएं ल।जिलाध्यक्ष रतन तिवाडी ने कहा की भाजपा का कार्यकर्ता ही भाजपा को हरा सकता है और किसी पार्टी की हिम्मत नहीं है उन्होने भाजपा की एक जुटता पर बल दिया। इस दौरान सांसद जसकौर मीणा का जगह-जगह तोरण द्वार में माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मण्डल अध्यक्ष एस टी मोर्चा बलराम गनीपुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मीणा भामाशाह समाजसेवी मीना सीमला सरपंच शिवचरण योगी, समाजसेवी भागीरथ सिंह, पंचायत समिति सदस्य शशी कंवर, नादरी सरपंच कमलकांत मीना,विजेन्द्र मीना पेठा, जिला अध्यक्ष रतन तिवारी एसटी मोर्चा दौलत राम पप्पू जूता येड़ा रवि पालीवाल कमल नांदरी मोहन जौपड़ा अनु नांदरी नीरज मीणा पाड़ा महेंद्र किरोड़ी मुकेश डोलिका आदि कार्य कर्ता उपास्थित थे।
COMMENTS