हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission ) ने बुधवार को परीक्षा का परिणाम ( Result ) घोषित कर दिया।
परीक्षा में सिरमौर जिले ( Sirmaur district )के लाना चैता ग्राम रामपुर क्षेत्र की पायल चौहान ने 63.61 अंक प्राप्त किये है इनमें पायल चौहान का चयन ( selection ) हो गया है पायल चौहान सामान्य श्रेणी से आती है. पायल चौहान के पिता दिनेश चौहान व माता जयमंती चौहान बहुत खुश है उन्हाने जानकारी ( Information ) दी कि पायल चौहान बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज और मेहनती ( fast and hardworking ) थी लाना चैता पंचायत के लिए ये गर्व कि बात है.
संवाददाता कपिल देव
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
COMMENTS