एसीबी टीम ने रोजगार सेवक को 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार !
बेंगाबाद: बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो निगरानी टीम धनबाद ने झलकडीहा पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक मुस्ताक अंसारी को ₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथों डाक बंगला में दबोचा साथ ही उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले गया !बताया जाता है कि झलकडीहा पंचायत के धावाटांड निवासी वसीम अंसारी ने मुर्गी शेड बनाया था ! काम पूरी कंप्लीट होने के बावजूद भी उसे रोजगार सेवक मुस्ताक अंसारी एफटीओ भुगतान नहीं कर रहे थे.
भुगतान करने के एवज में उसे ₹10000 की मांग किया गया था जबकि लाभुक ने 5000 रुपैया दिया था और ₹5000 देने की बात थी इसकी शिकायत को लेकर धावाटांड निवासी वसीम ने निगरानी टीम को सूचना दी थी बुधवार को लगभग 4 बजे दिन डाक बंगला चौक में वसीम ने 5000 रुपैया रोजगार सेवक मुस्ताक अंसारी को रिश्वत दी ऐन मौके पर ही निगरानी टीम के सदस्य पहुंचकर रोजगार सेवक मुस्ताक अंसारी को दबोच लिया साथ ही उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गया है इधर टीम डाक बंगला चौक में रोजगार सेवक मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार करते ही अफरा तफरी मच गई हालांकि लोगों की भीड़ जमा हो गई निगरानी टीम सिविल ड्रेस में थे जिससे उन लोगों की कोई पहचान नहीं हो पा रही थी और न हीं फोटो लेने दिया जा रहा था नाम भी पूछने पर वह साफ इंकार कर रहे थे !कहा की निगरानी टीम से हूं शिकायत के आलोक में छापामारी की गई है जहां ₹5000 बरामद किया गया है इधर रोजगार सेवक मुस्ताक अंसारी को एसीबी टीम के हाथों गिरफ्तार हो जाने से बेंगाबाद के विभिन्न पंचायतों के रोजगार सेवकों में हड़कंप मची हुई है!बता दें कि बेंगाबाद में मनरेगा में रोजगार सेवकों द्वारा भारी रिश्वत ली जा रही है.
बेंगाबाद दीपक कुमार वर्मा
COMMENTS