कट्ठीवाड़ा। आगामी पर्वो को लेकर रखी गयी शांति समिति की बैठक ।
आज थाना कट्ठीवाड़ा में आने वाले त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गयी।
जिसमे आपसपस के गांव के ओर थाना क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे कट्ठीवाड़ा थाना टी आई कटारा ने सभा को संबोधित किया यह है बैठक के प्रमुख बिंदु-
1- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है।
2- बिना शासकीय परमिशन के डीजे बजाना जुलूस आदि नही निकलना है
3- किसी भी तरह की विवाद की स्तिथि नही बनाने देना है और कुछ भी गड़बड़ लगे तो थाने पर इसकी सूचना देना है।
4- गणेश जी की नई जगह स्थापना करने से पहले थाने पर सूचित करना होगा।
5- किसी भी तरह का नशा नही करना है जिससे कि विवाद की स्थिति न बने।
6- मूर्ति विसर्जन के समय भी सावधानी बरतना है ताकि कोई अनहोनी घटना न हो जाये।
7- रात के समय भी मूर्ति के साथ 2 व्यक्ति रहेंगें मूर्ति अकेले नही छोड़नी है।
8- रात से पहले मूर्तियों को विसर्जित कर देना है।
बहुत कम लोग रहे बैठक में उपस्थित बहुत समयतक राह देखने के बाद शाम को 4:45 पर बैठक कट्ठीवाड़ा थाना प्रभारी कटारा द्वारा शुरू की गई।
बैठक में एस आई जादव पुलिस स्टाफ ,जाकिर शैख़, शकील शैख़, मुकेश भाई और समाजजन एवम गांववासी उपस्थिति रहे।
कट्ठीवाड़ा से संवाददाता - शाहिद शैख़कट्ठीवाड़ा से संवाददाता - शाहिद शैख़।
कट्ठीवाड़ा। आगामी पर्वो को लेकर रखी गयी शांति समिति की बैठक ।
आज थाना कट्ठीवाड़ा में आने वाले त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गयी। जिसमे आपसपस के गांव के ओर थाना क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे कट्ठीवाड़ा थाना टी आई कटारा ने सभा को संबोधित किया यह है बैठक के प्रमुख बिंदु-
1- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है।
2- बिना शासकीय परमिशन के डीजे बजाना जुलूस आदि नही निकलना है
3- किसी भी तरह की विवाद की स्तिथि नही बनाने देना है और कुछ भी गड़बड़ लगे तो थाने पर इसकी सूचना देना है।
4- गणेश जी की नई जगह स्थापना करने से पहले थाने पर सूचित करना होगा।
5- किसी भी तरह का नशा नही करना है जिससे कि विवाद की स्थिति न बने।
6- मूर्ति विसर्जन के समय भी सावधानी बरतना है ताकि कोई अनहोनी घटना न हो जाये।
7- रात के समय भी मूर्ति के साथ 2 व्यक्ति रहेंगें मूर्ति अकेले नही छोड़नी है।
8- रात से पहले मूर्तियों को विसर्जित कर देना है।
बहुत कम लोग रहे बैठक में उपस्थित बहुत समयतक राह देखने के बाद शाम को 4:45 पर बैठक कट्ठीवाड़ा थाना प्रभारी कटारा द्वारा शुरू की गई।
बैठक में एस आई जादव पुलिस स्टाफ ,जाकिर शैख़, शकील शैख़, मुकेश भाई और समाजजन एवम गांववासी उपस्थिति रहे।
कट्ठीवाड़ा से संवाददाता - शाहिद शैख़
COMMENTS