सुवालका समाज के निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत, संगठित होकर समाज को विकास की धारा में अग्रणी बनाने का किया आह्वान.
भीलवाड़ा/चित्तौडगढ़ | अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राजसमंद के नए अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आम सभा का आयोजन नेहरू विहार भीलवाड़ा रिंग रोड स्थित सुवालका भवन पर संपन्न हुआ। जिसमें मेवाड़ क्षेत्र के वरिष्ठ समाज जनों ने भाग लिया।
आम सभा में सर्वसम्मति से लोकेश सुवालका राशमी को सुवालका समाज का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया । निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश सुवालका ने लोकेश सुवालका का माला पहनाकर स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लोकेश सुवालका ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ेगा। सामाजिक कुरीतियां समाज के लिए अभिशाप है, इन्हें मिटाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी समाज जन एकजुट होकर, समाज हित को सर्वोपरि मानकर कार्य करें। आम सभा में कहीं वरिष्ठ समाज जन व युवा उपस्थित थे।
COMMENTS