मंडल चंदिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को दी गई भावांजलि सेवा ही संकल्प हैं. मंडल चंदिया के प्रत्येक मतदान केन्द्रो में हुये विविध कार्यक्रम इस दौरान सामुदायिक स्वस्थ केंद्र चंदिया,पोषण आहार केंद्र चंदिया में पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी कि जयंती के शुभ अवसर पर मरीजो को फल वितरण किया गया.
साथ ही हॉस्पिटल परिसर में,व अन्य स्थानों में वरिष्ठजनों के द्वारा पौधे रोपण भी किया गया मुख्य रूप से बरहटा,पथरहठा,बांका, मड़वा, मझगंवा,कौड़िया,चांदपुर,लोढ़ा,अखड़ार, बिलासपुर, हरवाह, मानिकपुर,धतूरा,में कार्यक्रम हुये .
इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता मिथलेश पयासी जी,आशुतोष अग्रवाल,चंद्रप्रकाश द्विवेदी,भाजपा जिला महामंत्री दीपक छतवानी,रामनारायण प्यासी,रामप्रताप मिश्रा,मंडल अध्यक्ष पंकज तिवारी,नगर परिषद उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी,महामंत्री अखिल अग्रवाल,सोहन कोल,उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी,पुष्पेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सोनी,विनायक तिवारी,किसान मोर्चा राकेश यादव,कमलेश गुप्ता,अजीत सोनी,सुनील गुप्ता,दिनेश अग्रवाल,युवा मोर्चा स्वप्निल चतुर्वेदी,मंडल मंत्री संजय यादव,कुंजी लाल यादव,शुभम तिवारी,भोलू रत्नाकर शर्मा,राजू कचेर,शिव द्विवेदी,जीतेन्द्र साहू,प्रकाश कोल,अनिल सोनी,सुजल तिवारी,व अन्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे!
COMMENTS