देवरिया 01 सितम्बर चुनिंदा लोगों की चुनिंदा ही पसन्द होती है । वह जो भी करते हैं उनसे अच्छे की ही उम्मीद की जाती है । दर्जन भर फिल्मों का धारदार निर्देशन कर चुके सोम भूषण श्रीवास्तव का अंदाज ही अलग है ।
अकबरपुर और आजमगढ़ के लोकेशन में भोजपुरी फिल्म 'भूल भुलैया' की शूटिंग जोरदार तरीके से चल रही है । प्रतिस्पर्धा के दौर में यश मिश्रा स्टारर इस फिल्म को निर्देशित कर रहे सोम भूषण बड़ी ही खूबसूरती से इसे बना रहे हैं । सिनेमाघरों से सिमट कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुका सिनेमा का यह दौर अभी एक नए रास्ते से गुजर रहा है । ऐसे में निर्माता/निर्देशकों के समक्ष चुनौतीपूर्ण स्थिति आ चुकी है । जिसमें कम समय और कम
बजट में फिल्मों का निर्माण विवशता बन गयी है । चूँकि काम तो करना ही है । चाहे जैसे भी हो लेकिन उम्दा हो । यहाँ फिल्म को रिलीज करना भी एक बहादुरी का काम होता है । ऐसी विषम परिस्थितियों में भी सहजता से काम को अंजाम देने को तत्पर लेखक/निर्देशक सोम भूषण की फिल्म 'भूल भुलैया' में यश मिश्रा, यामिनी सिंह, मनोज टाईगर, महेश आचार्य सरीखे कई अन्य अभिनय के तगड़े कलाकारों का जमघट है । शिव महाकाल मूवीज कृत उक्त फिल्म के निर्माता कपिल देव ठाकुर, म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा, डीओपी जहाँगीर आदि हैं । अब मेकिंग का स्ट्रेंथ क्या होगा इस बात का अंदाजा अनुभवी लोग सहज लगा सकते हैं । फिलहाल तो शूटिंग जारी है ।
COMMENTS