राजस्थान के महामहिम राजपाल कलराज मिश्र परिवार के साथ बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।
मेहंदीपुर बालाजी मे महामहिम राजपाल कलराज मिश्र ने परिवार के साथ बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की । इस मोखे पर बालाजी मंदिर के पंडितो द्वारा राजपाल मिश्र का माला व बालाजी महाराज का चौला लगाकर स्वागत किया ।
उसके बाद महंत निवास मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए गवर्नर ने कहा कि आज मैं यहां बालाजी महाराज के दर्शन करने आया हूं इससे पहले भी कार्यक्रम बनाया था लेकिन बारिश के चलते आना संभव नहीं हो सका सब लोग जानते हैं कि श्री बालाजी मंदिर सिद्ध स्थल है यहां चमत्कारों के चलते देश भर के अन्य जगह से लोग रोजाना दर्शन के लिए आते हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति स्थापित हो। कोरोना महा बीमारी का खात्मा हो । सभी लोग जीवन अपना जीवन व्यतीत करें ।
यही बालाजी महाराज से प्रार्थना है । दर्शनों के बाद गवर्नर को मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने मोदक की प्रसादी भेंट की इसके बाद गवर्नर ने श्री राम आश्रम पहुंचकर लंच किया जहां भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार कलैक्टर पीयूष सामरिया एस पी अनिल बैनीवाल व करौली कलैक्टर व एस पी मृदुल कच्छावा भी मौजूद रहे
दौसा कलेक्टर के सांवरिया एसपी अनिल बेनीवाल करौली एसपी मृदुल कच्छावा समेत आवश्यक सेवाओं के आला अधिकारी मौजूद रहे गवर्नर के पूरे विजिट के दौरान बालाजी मंदिर में श्री राम आश्रम की सुरक्षा बंदोबस्त 415 यातायात कंट्रोल के लिए भी ट्रैफिक पुलिस तैनात रही । इससे पहले श्री राम धर्मशाला में पुलिस जवानो ने राज्यपाल को गार्ड आँफ आर्नर दिया ।राज्य पाल के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर मंदिर के आसपास 100 मीटर के दायरे में दुकाने बन्द करवा कर दर्शनार्थियों के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई ।
COMMENTS