ललितपुर(उत्तर प्रदेश)
खुरा
*ग्राम खुरा में विशाल यादव समाज सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन*
ललितपुर। योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर समाजवादी पार्टी के नि.जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने ग्राम खुरा स्थित अपने फार्म हाऊस पर विशाल यादव समाज सम्मेलन का आयोजन किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि में गरौठा से पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव व झांसी से पूर्व जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, म.प्र.यादव महासभा के अध्यक्ष जगदीश सिंह यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने सजातीय बंधुओं को कुरीतियों से दूर होकर एक स्वच्छ समाज की स्थापना करने एवं फिजूल खर्ची रोकते हुये समाज के गरीब तबके के परिवारों की बेटियों की शादी कराये जाने को लेकर मंथन किया। कार्यक्रम में जनपद के सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य, वार्ड मेंबरों के अलावा बुन्देली गायकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर युग में कंस का वध करने मात्र के लिए अवतरण नहीं लिया था, बल्कि समाज में व्याप्त बुराईयों, कुरीतियों को भी जड़मूल से समाप्त करने का कार्य किया था। लेकिन कलयुग में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रकोप से आज युवा पीढ़ी अपने नैतिक संस्कारों को भूलती जा रही है। कहा कि समाज के प्रबुद्ध व वरिष्ठजनों को आज आवश्यकता है कि युवाओं को अपने पूर्वजों द्वारा समाज के हित में किये गये कार्यों को याद कराते हुये उन्हें भी सदमार्ग पर चलने का संदेश दें। विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनसंख्या के आधार पर भी यादव समाज एक अलग पहचान किरखती है। कहा कि कुरीतियों को दूर कर यादव समाज के लोग एकजुट हों और समाज में एक नया आयाम स्थापित करें।
कार्यक्रम आयोजक सपा के नि.जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मृत्युभोज कुप्रथा उन्मूलन, शिक्षा को बढ़ावा देना और फिजूल खर्ची को रोकने पर प्रभावी तरीके से अमल करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज से मृत्युभोज कुप्रथा को समाप्त करना एक बड़ी चुनौती है, इसे सामाजिक जागरूकता से ही बंद किया जा सकता है। उन्होंने समाज के युवाओं के शिक्षित होने पर बल देते हुये कहा कि शिक्षित युवा ही बेहतर समाज की स्थापना कर सकता है। साथ ही उन्होंने समाज के लोगों से शराब का सेवन बंद करने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने कहा कि शादी-विवाह जैसे आयोजनों में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकते हुये समाज के श्रेष्ठियों को लामबंद होकर सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलनों का आयोजन कर गरीब परिवारों के युवक-युवतियों की शादी करनी चाहिए, जिससे कि समाज के ऐसे लोगों पर आर्थिक बोझ न बढ़े। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष झांसी छत्रपाल सिंह यादव, प्रदेश महामंत्री सूरज सिंह, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, रमेश यादव ठेकेदार, पूर्व जिलाध्यक्ष भज्जू प्रधान झाँसी ने भी संबोधित किया। इस दौरान फूलसिंह लखनपुरा, कैलाश सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, ज्योति सिंह लोधी, शेरसिंह दैनपुरा, राजेश झोजिया, गिरधारी सिंह, प्रदीप चिगलौआ, उमेश प्रताप सिंह अशोक नगर, वीरसिंह यादव, भीकम सिंह यादव मालथौन, शीलू यादव टीकमगढ़, सुरेन्द्र सिंह यादव, दशरथ लंमरदार, ओमप्रकाश घोष एड., सरफराज अली एड., रामजीवनसिंह, स्वामी प्रसाद एड. सुनील तिवारी एड., जिला पंचायत सदस्य फूलसिंह बसतगुवां, मानसिंह एड., मंगल सिंह, भवानी सिंह, धनंजय यादव, ब्रिजेन्द्र सिंह, आशीष अहारिया, हृदेश मुखिया के अलावा हजारों की संख्या में सजातीय बंधु एकत्र हुये।
COMMENTS