रक्षाबंधन के दिन भूखे प्यासे क्रमिक अनशन पर बैठे रहे मृतक कर्मियों के आश्रित- करुणामूलक संघ
आज करुणामूलक संघ का क्रमिक अनशन का 24 वां दिन बीत गया लगातार 24 दिन से करुणामूलक परिवार क्रमिक भूख हड़ताल पर है पर सरकार द्वारा न इनकी कोई सुध बुध नही ली गयी है न कोई मंत्री न कोई प्रशासनिक अधिकारी मिलने आया है
आज रक्षाबंधन के दिन भी ये करुणामूलक परिवार भरी बरसात में शिमला में काली बाड़ी के समीप बर्षाशालिका में बैठे हुए है रोज इनको भारी बारिश में पानी में सोना पड़ता है क्योंकि बर्षाशालिका बारिश के समय पानी से भर जाती है, पर सरकार के कानों में अभी जूं तक नही रेंगी है हालांकि से परिवार 15-20 सालों से पीड़ित है व नोकरि का इंतज़ार करते करते इनकी आधी उमर बीत चुकी है,
माना जाता है व तथ्य है की रक्षा
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
भृष्ट और भ्र्ष्टाचार को रोकने की पहल। प्रगति मीडिया न्यूज़
COMMENTS