दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा सड़क इंतजार में बैठी पीडब्ल्यूडी विभाग।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पाली व रामदयाल गंज के बीच में खदेरन गंज बाजार के बीच में बीती रात के भोर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और कई घंटे तक जाम लगा रहा इस जाम में मरीज ले जा रहा एंबुलेंस भी लगभग 2 घंटे तक जलालत झेलता रहा। मौके पर दो क्रेन मंगाया गया था जिससे घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रक को खाई से बाहर निकाला गया और आवागमन सुचारू रूप से संचालित कराया गया। तब लोगों ने राहत की सांस लिया और आवागमन सुचारू रूप से संचालित होने लगा। जिसमे ट्रक चालक व खलासी दुर्घटना से चोटिल हो गए। इसी प्रकार रामदयाल गंज सई नदी स्थित पुल के उत्तर तरफ रामदयाल गंज बाजार की तरफ पुल के नजदीक सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जहां इसी समय भयंकर दुर्घटना हो सकती है इसी प्रकार पाली बाजार के पहले श्रीपत यादव के मकान के ठीक सामने भी सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और गड्ढा बन गया है जहां भी इसी समय कोई दुर्घटना हो सकती है ज्ञात हो कि यह मार्ग विंध्याचल यात्रियों के लिए मुख्य मार्ग है । जिससे गोरखपुर ,आजमगढ़, देवरिया, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, जौनपुर, गाजीपुर इत्यादि शहरों के लोग विंध्याचल माता के दर्शन हेतु मिर्जापुर इसी मार्ग से होकर जाते हैं परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण सदैव रोज छोटी मोटी दुर्घटना हो रही है जिसमें लोग चोटिल के साथ-साथ दुर्घटना में अपनी जान भी गंवा देते हैं परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग और उसके जेई व अधिकारीगण ध्यान न देकर शासन की मंशा एवं योगी सरकार के सड़क निर्माण की धज्जियां उड़ा कर केवल प्रशासन व शासन को बदनाम करने की नियत से सड़क का निर्माण जो छतिग्रस्त है उसको नहीं करवा रहे हैं और जानबूझकर लापरवाही कर रहे हैं जिस पर लोक निर्माण मंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का ध्यान देना आवश्यक एवं अनिवार्य है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्ट
COMMENTS