निगम प्रबंधन कर्मचारियों को शांति पूर्वक अपने कार्य का निष्पादन नहीं करने देना चाहता। ऐसा कहा हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष ने
हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री प्यार सिंह सिंह, उपाध्यक्ष श्री मान सिंह, सचिव श्री खेमेन्द्र गुप्ता, प्रवक्ता श्री संजय बढ़वाल, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश चंद् एवं सर्व श्री हरीश कुमार, टेक चन्द, पूर्ण चन्द, नवल किशोर, बाल किशन, मिलापचंद, ऋषि लाल, संजीव कुमार, सुखराम, हरि लाल, समर चौहान, देशराज, यशपाल, मेघ राम, गोपाल लाल, मनोज कुमार आदि ने खेद प्रकट करते हुए संयुक्त ब्यान में कहा है, लगता है कि निगम प्रबंधन कर्मचारियों को शांति पूर्वक अपने कार्य का निष्पादन नहीं करने देना चाहता। पिछले महीने 23 व 24 जुलाई 2021 को निजी बस ऑपरेटरों के साथ विवाद के चलते कर्मचारियों को हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाने के लिए विवश किया गया। उसके पश्चात जब उस मुद्दे पर माननीय परिवहन मंत्री द्वारा 26 जुलाई 2021 को संसारपुर टेरेस में समन्वय समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई तो उसमें कर्मचारियों की अनेक मांगों को पूरा करने का आश्वासन माननीय परिवहन मंत्री श्री विक्रम ठाकुर द्वारा दिया गया। उस बैठक में प्रबंध निदेशक एचआरटीसी व अन्य कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की गई कि हड़ताल में शामिल किसी भी कर्मचारी के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। जोकि नेगोशिएशन का एक मूल सिद्धांत भी है परंतु उसके पश्चात भी एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक की ओर से एक महीना बीत जाने के पश्चात् क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश दिए गए कि जो कर्मचारी हड़ताल में शामिल थे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और क्षेत्रीय प्रबंधकों द्वारा कर्मचारियों को बेवजह प्रताड़ित व उकसाने के उद्देश्य से कारण बताओ नोटिस दिए जा रहे हैं। जोकि बैठक में हुई नेगोशिएशन की अवहेलना है।
जब परिवहन मंत्री ने माना और कर्मचारी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आपकी सभी मांगे जल्द ही पूरी होगी और कोई भी कार्यवाही किसी भी कर्मचारी के खिलाफ नहीं की जाएगी। इसलिए यह तो सीधे-सीधे माननीय परिवहन मंत्री के आदेशों का अपमान है जिससे प्रतित होता है कि एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा बेवजह बारूद के ढेर में चिंगारी लगाकर सरकार की छवि धूमिल की जा रही है।क्योंकि कर्मचारियों के करोड़ों रुपए के वित्तीय लाभ वर्षो से लम्बित पड़े हैं जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष पनप रहा है। यह रोष आने वाले समय में क्या स्वरूप धारण करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। निगम प्रबंधन कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा न लें। संयुक्त समन्वय समिति ने अपनी आपात बैठक 31-08-2021 को शिमला में बुलाई है।
खेमेन्द्र गुप्ता, 94184-00628
सचिव,
परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति
प्रगति मीडिया सम्पर्क सूत्र :-9816907313,8360921958,8278742426,8360900608
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा।
COMMENTS