कोरोना सिर्फ शादियों से फैलता है ? अनुराग ठाकुर की रैली से नही --- सुरिंद्र मनकोटिया
कोरोना सिर्फ शादियों से फैलता है ? अनुराग ठाकुर की रैली से नही ऐसा कहना है कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जसवा परागपुर सुरिंद्र मनकोटिया का ।।
मनकोटिया ने कहा एक तरफ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कहते है कि शादियों से कोरोना बढ़ता है और दूसरी तरफ अनुराग ठाकुर की रैली में खुलेआम कोरोना नियमो की धज्जियाँ उड़ाई गयी ना तो उसमें सोशल डिस्टेंस दिखा ओर ना ही पूरी जनता मास्क पहने हुए दिखाई दी ।। उन्होंने एक फ़ोटो शेयर करते पूछा क्या नियम सिर्फ जनता के लिए ही है एक तरफ जहाँ विलासपुर के झंडूता में तहसीलदार ओर थाना प्रभारी ने बिना मास्क घूम रहे लोगो के चालान काट दिये वही अनुराग ठाकुर की रैली में नियमो को ताक पर रख दिया गया ।।
उन्होंने अनुराग से ये भी पूछा कि महगाई कम तो हो नही रही मोदी सरकार से ? डीजल तेल पेट्रोल गेस बेरोजगारी चरम सीमा पर है अब तो सरसो का तेल भी इतना महंगा हो गया है कि युवा पकोड़े भी तल नही सकता ।। निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है अम्बानी ओर अडानी को फायदा पहुचाया जा रहा है
मोदी सरकार और अनुराग जी सिर्फ एक बात का उत्तर दे कि पुलवामा हमले में आजतक किसको गिरफ्तार किया है ओर इतना आर डी एक्स आया कहा से ?
देश प्रदेश की जनता जानना चाहती है पुलवामा हमले के गुनहगार अभि तक पकड़े क्यो नही गए प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS