पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा मड़ियाहूं सर्किल के समस्त थानों में जप्त वाहनों की नीलामी सम्पन्न।
422 वाहनों की हुई नीलामी
जौनपुर (मड़ियाहूं) पुलिस अधीक्षक, जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण त्रिभुवन सिंह के सतत् प्रयास से रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में मड़ियाहूं सर्किल के थाना मड़ियाहूं, रामपुर , नेवढ़िया, बरसठी, सुरेरी के कुल 422 वाहन, जिसमें दो-पहिया, तीन-पहिया, चार-पहिया व भारी वाहन की नीलामी उप जिला मजिस्ट्रेट मड़ियाहूं, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं व एस0आई0एम0टी0 की टीम द्वारा कराई गई।
जिसमें कुल धनराशि 31,91000.00 रुपये व जीएसटी 5,74,380 रुपये कुल 37,65,380 रुपये* की बोली संपन्न हुई। इस नीलामी प्रक्रिया से अब सर्किल के थानों में काफी अरसे से जब तूफानों से मुक्ति मिल गई और थाना परिसर अब साफ सुथरा नजर आएंगे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS