3 दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी गौ माता सड़क के किनारे ही तड़पती रही स्थानीय युवा अपने स्तर पर करवाते रहे उपचार पंचायत में भी नहीं किया सहयोग.
बजरंग दल को पता चलते ही तुरंत गौ माता को रुद्र संकल्प समिति गौशाला अम्ब में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया
जिला परिषद के चैतन्य शर्मा ने दिया गौशाला को आर्थिक सहयोग
कल दिनांक 12/08/2021 शाम 5 बजे भंजाल में दुर्घटनाग्रस्त नंदी को गौशाला पहुंचा कर निवृत्त ही हुए थे कि बरहमपुर से सूचना मिली की एक गौ माता गत 3 दिनों से सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी हालत में सड़क के किनारे ही तड़प रही है कुछ युवा अपने स्तर पर गौ माता के प्राण बचाने का प्रयत्न कर रहे हैं
पता चलते ही बजरंग दल गौ रक्षा के सौरभ धीमान जी मनजीत जी व अन्य स्थानीय गौ रक्षक घटनास्थल पर पहुंचे, गौ माता की स्थिति बहुत दयनीय थी गंभीर चोटें थी और और बहुत तेज बुखार भी, मेडिकल वेटरनरी टीम द्वारा फर्स्ट एड देने के बाद गौ माता को गौ शाला में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई जिसमें स्थानीय जिला परिषद चैतन्य शर्मा जी ने आर्थिक सहयोग किया
घायल गौ माता को समस्त गो सेवकों के सहयोग से गाड़ी में डालकर सुरक्षित रात 10:00 बजे रुद्र संकल्प समिति गौशाला अम्ब में पहुंचाया गया|
*गौशाला में डॉक्टर नियमत जांच करेंगे व उपचार की व्यवस्था करेंगे, वही गौशाला के संचालक अजय शर्मा जी ने गौमाता की देखभाल की जिम्मेदारी ली अजय जी, मनीष, रजत, मनजीत व अन्य समस्त गो सेवक बजरंगीयों को गौ सेवा कार्य में अमूल्य सहयोग के लिए भगवा साधुवाद*
*✍🏻संजीव चौहान बजरंगी*
*प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख* *बजरंग दल ऊना हि प्र*
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
COMMENTS