अजमेर ग्राम पंचायत टूकडा द्वारा स्वागत सम्मान किया मौजूद सरपंच जनप्रतिनिधी,सेठाराम जी बावरी ,ठगलाराम जी गुर्जर चाड,राजूराम जी गुर्जर, रामप्रसाद जी रतकुड़िया,शंकर जी बावरी,रामसिंह जी रावत ,कैलाश जी मकवाना बावरी,सीमा जी गुर्जर बलाड़ा ओर टूकडा ,में सुवालाल गुर्जर गूंजल नागेलाव भाजपा पूर्णकालीक विस्तारक मेडताविधान चुनाव 2018 ओर 2019 ।।
कार्यकर्ता ,आज पहली बार आया जब पंचायत समिति सदस्य पीसांगन निर्दलिय निर्वाचित होकर भी भाजपा का प्रधान निर्वाचीत करवाया पूरे अजमेर जिले सहित नासिराबाद विधानसभा क्षेत्र वासी मेरे कर्तव्य ओर निष्ठावान सत्यता से पार्टी में वोट देकर निभाया बल्कि विधायक और अन्यो ने मिलकर टिकेट काट दिया तो भी निष्ठा निभाई ओर पार्टी का पीसांगन प्रधान निर्वाचीत करवाया।।मेरे साथ नागौर के जिला अध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा बजरंग जी बावरी उनका भी स्वागत किया गया ।।
COMMENTS