ठेकेदार की गुंडागर्दी उजागर पर कार्यवाही शुन्य
चांदी के चन्द रूपये का खेल जारी
गत दिनों लोको पायलट उमेश चन्द्र ठेकेदार शोभाकान्त झा ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जिसका वाइस रिकार्डिंग पवलिस
हुई।
डोलामाईट ठेकेदार पर कार्यवाही न होने को लेकर
आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन नागपुर वी हरे कृष्णा डीएस के द्वारा डिविजनल रेलवे मैनेजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर, एडीआरएम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर ,
डी ई ई दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर, डीसीएम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर, डी ओ एम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर
डीएसओ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर, बीएसपी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 5 जुलाई 2021 को कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया है। साथ ही राधेश्याम एल मंडल संयोजक एस ई सी आर एस यू नागपुर के द्वारा साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता परिचालक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया है जिसमें लेख है कि गत दिनों लोकोपालेट से अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी गई है जिस पर ठेकेदार पर कार्यवाही किए जाने मागं किया है।
COMMENTS