(जतिन कुमार ):-काँगड़ा जसवां :=आज खास बातचीत मे श्री राजिंदर शर्मा कांग्रेस कमेटी के सचिव ने गहरी चिंता जताते हुये
सरकार को सलाह और लोगों के हित मे कार्य करने के लिए सबसे अहम मुद्दे पर बात की जो समाज का बड़ा मुद्दा है उन्होंने कहा जो हमारे गाँवो मे हेल्थ सेंटर या हस्पतालों मे रिक्त पड़ खाली पड़े है जिनमे नर्स डॉक्टर्स आदि या अन्य और भई पद खाली पड़े है आज कोरोना कॉल मे हमारे बच्चे और गर्ववती महिला को बाहर जाने मे दिक्क़त अति है वो बाहर जैसे किसी बड़े शहरों मे नही जा सकते उन्हें अपने ही गाँव मे हर बेहतरीन डॉक्टर नर्स और जो घर तक दवाई पहुंचाने का कार्य करते है पियोन आदि रखें जाये हमारे हिमाचल मे अगर सभी रिक्त भरें जाये तो लोगों को काफ़ी हद तक राहत मिलेगी सरकार को चाहिए की जो पी एच सी या डिस्पेंसरी उनमे जल्द से जल्द रिक्त पद भरें जाएँ कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने से पहले आये सभी पद भरे जाने चाहिए तांकि हमारा हेल्थ सिस्टम अच्छे से कार्य करने मे सक्षम हो जाये लोग दौर दराज इलाज करवाने नही जायेंगे ख़ासकर गर्ववती महिलाओ को और बच्चों को इस पर सरकार को कार्य करना चाहिए। प्रगति मीडिया न्यूज़
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
COMMENTS