जतिन कुमार:-जसवां -19 जून श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस करेगी हर ज़रूरतमंद परिवार की मदद-शुभम नांगला।
युवा कांग्रेस जसवां प्रागपुर अध्यक्ष शुभ, म नांगला जी ने कहा की 19जून को श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री निवास बी बी जी के व प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जी के निर्देश अनुसार युवा कांग्रेस जसवां प्रागपुर हर गरीब परिवार को राशन आवंटित करेगी व हर संभव सहायता करेंगी।19जून को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर ये अभियान चलाकर ,लोगों की ख़ुशी में ख़ुश रहकर राहुल जी का जन्मदिन मनाऐगी।और आज ऐक अच्छे नेता की जरूरत है भारत को कांग्रेस की मजबूती को लेकर कई कार्यक्रम लोगों मे जा जा कर करने होंगे और जनता आज जागरूक हो गयी उसे और जगाने की जरूरत है। जनता के बीच रहकर ही जन्मदिन मनाया जायेगा .
प्रगति मीडिया न्यूज़ संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
COMMENTS