(रिपोर्ट-आलम)
देवरिया 2 जून लगभग 2 महीने पहले बनी हुई सड़क का ये हाल है की बरसात सुरु होने के पहले ही सड़क जगह – जगह धंसने लगी ये नज़ारा बुद्द विहार कालोनी (भुजौली कालोनी) वार्ड नम्बर 20 का है जिसके सभासद श्रीमती आरती देवी है चाहे सभासद महोदया हो या उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति जो इनके कार्यभार को संभाल रहा है चुनाव जितने के बाद
आज तक कभी भी अपने वार्ड के लोगों की समस्याओ को जानने की कोशिश नहीं की , मुहल्लेवालों की कड़ी मेहनत के बाद ये सड़क पास हुई जो मुझे लगता है की 500 मीटर भी नहीं होगी और सूत्रों के मुताबिक ये प्रोजेक्ट लगभग 16,50,000/- रुपये का था ! साढ़े सोलह लाख की बनी सड़क का ये हाल है की बरसात सुरु होने के पहले ही जगह जगह धंसने लगी अभी पूरी बरसात बाकी है ये सड़क सरकारी
पौधशाला ट्यूबेल के पास से डॉ 0 सी0पी0 मल्ल के बाउंड्री तक दक्षिण से उत्तर तक बनी है इसी बीच से एक सड़क पक्षिम दिशा में बनी है जो महर्षि विध्यालय के सामने से गुजरती है ये जो भी तस्वीर है वो दक्षिण से पक्षिम वाली सड़क की है ! अगर नगर पालिका या इससे जिम्मेदार बिभाग अगर इस प्रोजेक्ट की
जाँच करवाए तो अच्छा खासा घोटाला,कमीशनखोरी का खेल सामने नज़र आएगा लेकिन जांच करायेगा कौन कहीं ना कहीं बिभाग भी कमीशनखोरी के खेल में लिप्त होगा !! अब देखना ये है की नगर पालिका इस प्रोजेक्ट की जाँच कराती है या मौन होकर बैठ जाती है !
COMMENTS