मध्य प्रदेश के भिंड में हाथों में बंदूक और रिवाल्वर, न मास्क न सेनेटाइजर।
चली गाने की शूटिंग, वीडियो हुआ वायरल।
मामला भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के सुकलाल के पुरा कचनाव खुर्द पंचायत का है जहा दीपक बघेल के घर के आस पास सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई किसी गाने पर शूटिंग चल रही थी .
शूटिंग 19 मई को शुरू हुई थी वो किसकी परमिशन से चल रही थी कोरोना काल में एक साथ इतनी भीड़ इकट्ठी होना, पुलिस व प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं होना कई सवालिया प्रश्न खड़े होते हैं।
गोर करने बाली बात यह है कि भीड़ जमा होने की ख़बर पुलिस तहसीलदार शिबदत्त कटारे को भी दी गई, और तो और स्थानीय पत्रकार के द्वारा कंट्रोल रूम में भी कॉल की मगर शासन प्रशासन की नींद नहीं खुली और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में गाने पर शूटिंग चलती रही जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
बताया जा रहा है जब शूटिंग गांव से बीहड़ की ओर होने जा रही थी तब पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को देख तब लोग इधर-उधर भागने लगे।
गाने की शूटिंग के नाम पर कोराना काल में इतनी बड़ी मात्रा में लोग इकट्ठे हो गए और गोरमी पुलिस मूक दर्शक बनकर तमासा देखती रही।
इतना ही नहीं महामारी के बीच जिले में लगी धारा 144 की जमकर धज्जिया उड़ाते रहे व ग्रामीडो ने बंदूके लहराई साथ मे डकैत रामबाबू गड़रिया के जिंदाबाद के नारे लगाते रहे, यह सब फेसबुक पर लाइव भी चलता रहा और जब इतनी सारी लोगों के हाथों में रिवाल्वर बंदूक और हथियार होंगे तो निश्चित है कि वहां दहशत का माहौल भी बना होगा।
इस संबंध में जब भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
भिंड से आशीष जैन की रिपोर्ट।
COMMENTS