भिण्ड शहर में Lockdown में वरिष्ट अधिकारीयो की लूट ख्शोट हुई सीसी टीवी कैमरे में हुई कैद जिला प्रसासन हुआ लूट हरकत से शर्मसार
इसी कारण से मीडिया के कर्मियों को देख कर वरिष्ट अधिकारी मीडिया से घृणा करने लगे थे और तो ओर राजस्व विभाग के वरिष्ट अधिकारी ने तो एक मीडिया कर्मी से यह तक कह दिया कि कार्यबाही में आप लोगो को फोटू वीडियो बनवाने के लिए बुलाता कोन है घर जाओ कार्यबाही में बाधा उत्पन्न करती है मीडिया क्या इसी लूट खसोट के कारण मीडिया कर्मियों से दूरियां बनाई जा रही थी स्पस्ट दिखाई दे रही है शासकीय अधिकारियों की करतूत दुकानदार को डंडा दिखाकर भगा दिया और फिर उसका सटर स्वयं खोलकर प्रायवेट लड़के के द्वारा सामान निकलवाया इस मामले के स्वयं प्रत्यक्षदर्शिय भी आर आई है और तहसीलदार की बात की अवहेलना प्रायवेट ब्यक्ति की कहा लेकिन गरीब की दुकान में पानी की वोटल सिगरेट की डिब्बी निकालना चोरी नही तो क्या है यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है ।क्या जिला प्रसासन ऐसे भृष्ट अधिकारियों और कर्मचारियो के सहियोग से जिले में लॉक डाउन करने की अपेक्षा रखता है ब्योपारी कैसे मान ले कि उनकी दुकान अधिकारियों की निगरानी में शेफ है ।
जिला प्रसासन को इस ओछी मानसिकता के शिकार हुए राजस्व अधिकारी की कार्य प्रणाली पर लज्जित होना पड़ा है और सारा प्रदेश शर्मशार है क्या ऐसे भी अधिकारी कर्मचारी हमारी अमानत में ख़यामत कर सकते है ।
आशीष जैन प्रगति मीडिया भिण्ड
COMMENTS