विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग दौरान युवक को लगी गोली:
बारात में द्वाराचार के दौरान चली गोली से एक युवक घायल।
जौनपुर ( Jaunpur ) (मड़ियाहूं): नेवढि़या थाना अंतर्गत लक्ष्मीनारायणपुर गुतवन गांव में मंगलवार की देररात बारात में द्वाराचार के दौरान ( During the four )चली गोली से एक युवक घायल ( Young man injured ) हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती ( Private hospitalization )कराया गया है। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बनपुरवा गांव से रामलाल यादव के घर से लक्ष्मीनारायणपुर गुतवन गांव में रामजीत यादव के घर बरात आई थी। देर रात द्वारपूजा के दौरान ( During the puja ) हुई हर्ष फायरिग में उमाशंकर (27) निवासी बेलवा मड़ियाहूं गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को ग्रामीणों ने निजी अस्पताल ( Villagers private hospital ) में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि गोली युवक के जंघे में लगी है। फायरिग करने वाला युवक मौके से फरार ( The young man escaped from the scene ) हो गया। इस घटना के बाद खुशी मातम में बदल गई।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS