अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने मारा छापा।
जौनपुर (मडियाहू) स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बेलवा बाजार में अवैध शराब की बिक्री ( Sale of illicit liquor ) की सूचना पर उप जिलाधिकारी मडियाहू ( Deputy Collector Madiyahu ) मंगलेश दुबे तथा क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय के साथ मडियाहू पुलिस टीम ( Madiyahu Police Team ) बेलवा के ईंट भट्टे पर छापेमारी कर अवैध शराब की सूचना ( Alcohol notice ) पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर जांच पड़ताल ( Investigation by running checking campaign ) किया परंतु कही से कोई भी चीज बरामद नहीं हुई। उसके बाद प्रशासन ने बेलवा से लेकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र ( Madihu Kotwali Area ) तक जितने भी होटल और ढाबे का संचालन ( Operations ) हो रहा था उस पर भी आकस्मिक छापेमारी ( Accidental raid ) कर अवैध शराब की खोजबीन ( Wine research ) किया। लेकिन यहां भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस के इस छापेमारी से क्षेत्र के ईट भट्टा संचालकों ( Briquette kiln handlers ) और होटल मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में पूछे जाने पर सब इंस्पेक्टर शिवपूजन ने बताया कि अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ( Jurisdictional Sant Prasad Upadhyay ) ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी ( Raid ) कर जांच किया और भट्ठा मालिकों को किसी भी दशा में शराब नहीं बनाने की हिदायत दिया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS