बिलासपुर:- जहां कोरोना की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ रही है वही आजकल शादियों का भी सीजन चला हुआ है जिसके कारण सरकार ने हाल ही में विश व्यक्तियों ही होने चाहिए साथ ही प्रीतिभोज में भी अकुश लगा रखा है।
करोना खासकर युवाओं के लिए अति घातक है और वह करोना की रफ्तार प्रदेश में बढ़ रही है और मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ा है कोरोना जान पर जान ले रहा लेकिन लोगों को नहीं शर्म, यहाँ कार्यक्रम में देखें खूब इकट्ठा हुए लोग, ना मास्क ना डिस्टेंसिंग,
भगवान ना करे लेकिन हालात ऐसे हैं की यहाँ एक भी पॉज़िटिव होता तो ना जाने और कितनों को करता।
प्रगति मीडिया हिमाचल ।
COMMENTS