जिसके बाद लगातार बच्चा रो रहा था और पूरी रात कोई हालत पूछने नही आया ( No one came to ask all night ) जब अगली शुभह तक बच्चे का रोना बंद नही हुआ तो पिता द्वारा डॉक्टर को बुलाया गया ( Father called doctor ) जिसके बाद डॉक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चे का हाथ टूटा है,
गरीब माता पिता बच्चे को लेकर उसी टूटे हाथ के साथ घर पहुँचे, जबकि अस्पताल में महिला की मौत की खबर प्रकाशित होते देख कर हिम्मत जुटाकर मीडिया से बात ( Seeing the news of the woman's death in the hospital, she gathered courage and spoke to the media ) करते हुए अपनी चिड और स्वाथ्य विभाग की लापरवाही से बच्चे के टूटे हाथ का दर्द एक पिता ने सबको बताया और आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बच्चे को पैदा होते साथ इन गैरजिम्मदार लोगो ने अपाहिज बना दिया और बताया गया कि मुझे लगता है कि बच्चे का डिलीवरी सफाईकर्मी ( Baby delivery cleaners ) या आया से करवाया गया होगा कोई डॉक्टर मौजूद भी नही था? बच्चे की टूटे हुए हाथ अब तक नही जुड़ पाए है ऐसे में कोरोना का तकलीफ़ ( Corona's discomfort ) और बच्चे के टूटे हाथ को लेकर पिता कहा जाए बढ़ा सवाल बना हुआ है, अब बच्चे के पिता ने शासन प्रशासन से गुहार ( The father of the child appealed to the administration )लगा रही है कि बच्चे को पैदा होते ही जिन लोगो ने अपाहिज कर दिया ऐसे लापरवाह लोगो पर कार्यवाही करें और बच्चे के लिये उचित व्यवस्था की जाए.
COMMENTS