कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए
पक्षपात करने का संगीन आरोप लगाया है कि वे जब भी बात करते हैं तो हमीरपुर या फिर ऊना बिलासपुर की ही बात करते हैं । जसवां प्रागपुर और देहरा विधानसभा क्षेत्रों को बीजेपी सरकारों ने निमोड़ा छोड़ा हुआ है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर जिले में पीएफए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही गई है उसके बारे में इतना कहना चाहता हूं कि अनुराग जी जसवां प्रागपुर और देहरा क्या हमीरपुर पार्लियामेंट क्षेत्र में नहीं आता है जब तीन जगह प्लांट दे दिए तो चौथी जगह देहरा में ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं दिया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तो आपने पहले ही दुर्गति करके रखी हुई है लेकिन इस कोरोना महामारी में जब आपने दिल्ली से सैकड़ों ऑक्सीजन सिलेंडर भेजें वह भी हमीरपुर को ही भेजें। देहरा सब डिवीजन, अब जिला बने हमीरपुर और ऊना से भी बहुत पुराना है , और एरिया में भी बहुत बड़ा है सुविधा नाम की यहां पर कोई चीज नहीं है , देहरा सब डिविजन में बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया। यहां से ठाकुर को बहुत वोट मिले परंतु जब कोई फैसिलिटी देनी हो तो हमीरपुर का रुख कर लेते हैं। चाहे रेलवे लाइन बिछाने की बात हो , मेडिकल कॉलेज बनाने की बात हो, ऐम्स बनाने की बात हो या फिर अब कोरोना महामारी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात हो, देहरा के साथ हमेशा ही सौतेला व्यवहार होता आया है जो की असहनीय है।
हम तो पहले से ही कह रहे थे कि जसवां प्रागपुर देहरा और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र , के दुर्गम और दूरदराज इलाकों को देखते हुए देहरा में ऑक्सीजन वाले बेड और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, परंतु एमपी और मंत्री होने के बावजूद यहां पर न तो आकसीजन सिलेंडर और न ही ऑक्सीजन प्लांट मिला। देहरा को ऑक्सीजन प्लांट न देकर यहां की जनता के साथ जघन्य अपराध किया है और पाप किया है और यहां के लोगों को अपने ही बलबूते पर छोड़ दिया गया है। अगले साल होने वाले चुनावों में यहां की जनता इसे कभी नहीं भुलेगी। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9816907313
COMMENTS