आज जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कोरोना रिलीफ कमेटी हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन जी एस बाली द्वारा भेजी गई रिलीफ सामग्री
कांग्रेस वालटियरज़ को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने स्वयं जाकर आवंटित की । जिसमें आक्सीमीटर, सिनेटााईजर, मास्क, वैलून व दवाईयां रखी गई हैं। इस मौके पर मनकोटिया ने सभी कांग्रेस वालटियरज़ से आहवान किया कि इस कोरोना महामारी में कोई भी व्यक्ति सुविधा, सामग्री व स्वास्थ्य उपकरणों से वंचित न रहे। वे हर घर की जानकारी प्राप्त करें व उचित सहायता उपलब्ध करवाएं।
मनकोटिया ने आज करते हुए सरकार से मांग की कि चुंकि जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र बहुत पिछड़ा क्षेत्र है । किसी व्यक्ति के बीमार हो जाने की सूरत में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए टांडा या धर्मशाला पहुंचने में ही घंटों का समय सफर में ही चला जाता है , इसलिए हमारी पीरसलूही, रक्कड़, गरली, प्रागपुर, ढलियारा, डाडासीबा, कोटला, बाड़ी, टैरस पीएचसी/सीएचसी/ईसीएच में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन वाले बैड और कंसेन्टरेटरज़ तथा दुसरे स्वास्थ्य उपकरण तथा दवाईयां उपलब्ध कराई जाए ताकि करोना महामारी में किसी व्यक्ति के श्वास की बिमारी या दुसरी कोई स्वास्थ्य समस्या आ जाने की स्थिति में, उन्हें नजदीक वाले अस्पताल में पहुंचा कर ऑक्सीजन दिया जा सके। इससे बीमार व्यक्ति को घंटों सफर करने की बजाए, वही पर त्वरित स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
मनकोटिया ने मांग की कि जिस तरह हिमाचल प्रदेश के हमारे कांग्रेस विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में 2-2 एंबुलेंस दी हैं, उसी तरह जसवां प्रागपुर के विधायक व मंत्री विक्रम ठाकुर जी यहां के अस्पतालों को 2-2 एंबुलेंस बिना विलंब किए प्रदान करें। ऐसा करने की स्थिति में बीमार व्यक्तियों को गाड़ी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा , क्योंकि मंत्री जी इस विधान सभा क्षेत्र के दूरदराज व पिछड़े इलाकों के बारे में भलीभांति परिचित है। अगर कांग्रेसी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में 2-2 एंबुलेंस दे सकते हैं तो मंत्री महोदय को जसवां प्रागपुर के अस्पतालों में 2-2 एंबुलेंस देने में हर्ज नहीं होगा। यह तो उनके लिए बाएं हाथ का खेल है।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट.
संपर्क सूत्र :-9816907313
COMMENTS