आज जसवां प्रागपुर कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सबसे पहले कमेटी के उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह तथा सुभाष गर्ग की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए मौन रखा गया।
इसके उपरांत अध्यक्ष ने सभी बूथ पदाधिकारियों से फील्ड रिपोर्ट ली। सभी पदाधिकारियों का मानना था कि भाजपा की डबल ईंजन सरकार कोरोना महामारी की दुसरी लहर को भांपने व उसके उपाय करने में असफल रही है , जिस कारण आज प्रदेश ही नहीं पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है। हालांकि इसके लिए संबंधित एजेंसियों ने समय पर चेताया भी था और संभलने का मौका भी दिया था परंतु उसके बावजूद बीजेपी सरकार ने अपने निहित स्वार्थ और चुनाव कराने के चक्कर में लोगों की जिंदगियों को ताक पर रख दिया। यह जो मौतें हुई हैं वे बीमारी की नहीं बल्कि कत्ल है , जिस पर निंदा प्रस्ताव पास किया जाए। जिस पर हाउस में अकाल लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना जताई । तथा इस बीमारी से हुई सभी मौतों का जिम्मेवार भाजपा सरकार को ठहराते हुए निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया । यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि सरकार से कहां जाए कि कोरोना महामारी से मृत्यु व्यक्तियों के परिवारों को दुर्घटना वाले केस की तरह चार 4-4 लाख रुपया मुहैया करवाया जाए।
कईयों को 2 जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं परन्तु वर्तमान जयराम सरकार असंवेदनशील अपरिपक्व और गैर जिम्मेदार होने के कारण कुंभकरण की नींद सोई है। इस अंधेर नगरी चौपट राजा सरकार में व्यक्तियों को अपनी मां को कंधे पर उठाकर एकेले अन्तिम संस्कार करने के लिए ले जाना पड़ रहा है।
जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में कबीना मंत्री का प्रतिनिधित्व होने के बावजूद सरकार का इस बीमारी के समय ससाथ।ग नगण्य है। इतने दिन हो गए बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता फील्ड में नजर नहीं आया। यह इतनी असंवेदनशील पार्टी है जो इस महामारी में बीमारी की नहीं उस काली सड़क की बात करते हैं जो हर साल गर्मियों में होती है।
मनकोटिया ने सभी बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से कहा कि वे महामारी की चपेट में आए परिवारों को किसी भी तरह की कमी न होने दें और रोज शाम को अपने-अपने बूथ की रिपोर्ट गांधी हेल्पलाइन बार रूम जो डाडासीबा में स्थापित क्या है वहां पर रोज रिपोर्ट प्रस्तुत करें । हर बूथ में सहायता के लिए गांधी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। मनकोटिया ने सख्त हिदायत दी कि बीजेपी वर्कर की तरह दिखावा न करें बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए बीमारों की सहायता करें , ताकि जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी अपने को सहाय और अकेला न समझें। जहां कोई नहीं वहां कांग्रेस का वर्कर पहुंचे। कांग्रेस का हाथ सबके साथ।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
COMMENTS