आपदा में अवसर तलाश रहे सिवनी लोग।
सिवनी. यहां पूरा देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है देश में दवाइयों,ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमियां हो रही है। उसके बाद भी सिवनी के नागरिक मानने को तैयार नहीं है कोई बिना वजह अपनी दुकान खोल कर बैठा हुआ है, तो कोई सामान्य रूप से तफरी करने निकल जा रहा है। इसमें एक प्रकार के और भी लोग शामिल हैं जोकि आपदा को अवसर बनाने में जुटे हुए हैं। यह वह लोग हैं जो इस भयानक महामारी के दौर में भी अपने भवन निर्माण को चालू रखे हुए। यह जानकारी अज्ञात है कि उसके लिए यह रेत, गिट्टी,सीमेंट, लोहा कहां से जुटा रहे हैं, पर तब भी बेरोकटोक इनके भवन का निर्माण बदस्तूर जारी है।
नगर पालिका अपने बाकी के कामों में ठीक से ध्यान नहीं दे रही तो इस ओर वे ध्यान दें यह सोचना भी बेमानी होगा । हालांकि सर्वविदित है कि निकाय के कुछ कर्मचारी इस प्रकार की वसूली में माहिर है जोकि भवन निर्माण से आती है। जाना,रोकना और सेट करना, यह काम नगरीय निकाय के कर्मचारियों को बहुत अच्छी तरह से आता है। जिला कलेक्टर इतने सख्त नजर नहीं आ रहा है जितना कि उन्हें होना चाहिए, मरीजों में थोड़ी कमी आई है जो कि शुभ संकेत है किंतु अगर निरंतरता नहीं बनाई रखी गई तो पुनः वही हाल देखने को मिलेंगे जो हमने बीते समय में देखा है। वहीं दूसरी ओर देखे जा रहा है कि राजस्व आमला इस पूरे काम में उतना ध्यान नहीं दे रहा, जितना कि पुलिस विभाग दे रहा है। पुलिस की गश्ती पूरे शहर में है और हर आते-जाते जाते व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। बिना कारण घूमने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है, छोटी-बड़ी दुकानें खुलने पर भी कार्रवाई या हो रही है जिसकी विज्ञप्ति जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा समय-समय पर जारी भी की जा रही है जो कि तारीफ के काबिल है।
COMMENTS