अलर्ट मोड पर पेंच प्रबंधन
अब पालतू कुत्तों को जंगल में जाने से रोक रहा पार्क अमला
हैदराबाद की नेहरू जूलॉजिकल पार्क में 8 शेरों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अब मप्र के टाइगर रिजर्व में भी अलर्ट जारी किया गया है। पेंच टाइगर रिजर्व में एहतियात के तौर पर पार्क से सटे गांव के लोगों को उनके पालतू कुत्तों को जंगल में जाने मना करने की समझाइश दी जा रही है। इसके अलावा तय किया गया है कि किसी भी वाइल्ड लाइफ एनिमल के रेस्क्यू वर्क में ऐसा कोई भी व्यक्ति शामिल न हो जो कोरोना इनफेक्टेड हो ।जो टीम रेस्क्यू करेगी सभी की कोरोना रिपोर्ट देखी जाएगी। पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि क्योंकि पार्क में कोई भी एनिमल को आमजन हाथ नहीं लगाता है लेकिन एहतियात के तौर पर अभी पालतू कुत्तों को जंगल में जाने से रोका जा रहा है। रेस्क्यू टीम को अपने कार्य करने के पहले कोरोना सस्पेक्टेड का ध्यान रखा जाएगा। फिलहाल पार्क पर्यटकों के लिए बंद है ।अभी ऐसी कोई गंभीर स्थिति नहीं है ।ज्ञात हो कि इस वर्ष अब तक 4 बाघों की मौत हो चुकी है हालांकि इसमें से एक की शिकार करने से मौत हुई है जबकि तीन की अज्ञात बीमारियों से मौत हुई है। गत वर्ष पेंच का अमला भी कोरोना संक्रमित हुआ था और इस साल भी कई कर्मचारी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आए हैं।पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर में अमेरिका में एक शेर में कोरोना के लक्षण मिले थे।
COMMENTS