महिला अपराध के संबंध मैं महिला डेस्क का हुआ गठन
खुरई,, महिला अपराध पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे, महिलाओं के प्रति अपराध जागरूकता की अभियान के अंतर्गत बुधवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश में कुल 700 ऊर्जा महिला ड्रेस का उद्घाटन माननीय न्यायधीपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा एनआईसी के माध्यम से किया गया उक्त कार्यक्रम में श्री अनिल शर्मा पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन,श्री रविशंकर डेरिया पुलिस महा निरीक्षक सागर रेंज, श्री अतुल पुलिस अधीक्षक सागर, न्यायाधीश सुश्री स्वाति बजाज, किशोर न्याय बोर्ड सागर एनआईसी रूम में उपस्थित रहे.
खुरई में थाना प्रभारी अनूप सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा कार्यकर्ता को शामिल कर महिला डेस्क का शुभारंभ किया,इसके माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अपराधों को कैसे नियंत्रण मैं किया जा सकता है,इस विषय की जानकारी दी गईl सभी थाना स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता व शिक्षा विभाग से शिक्षकों को वेबीनार में सम्मिलित किया जाकर ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क से होने वाली कार्यवाहियो से रूबरू करायाl
मध्यप्रदेश (खुरई) हिमांशु बजाज
COMMENTS