पखांजुर- कांकेर जिले के पखांजुर में लगातार कोरोना के मरीजों का मिलना लोगो मे दहशत का माहौल जरूर बना रहा था.
वही शासन प्रशासन की लगातार देखरेख और स्वास्थ्य विभाग की टीम ( Health Department Team )की लगातार मेहनत से मरीजों का स्वास्थ्य ( Patients health ) होकर घर पहुँचना उनके परिवार को खुशी तो दे ही रहा है पर उन लोगो के हौसले को बड़ा रहा है जो घरों में कोरोना से ग्रसित ( Corona afflicted ) होकर कैद है, उनतक लगातार लोगों के ठीक होने की खबर उनतक पहुँच रही है उनमें भी मानशिक रूप से स्वाथ्य होने का सकारात्मक सोच ( Positive thinking ) जरूर पैदा हो रहा है?? वही दूसरी ओर पखांजुर कोविड सेंटर ( Pakhanjur Kovid Center ) में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ( Health Department Employees ) द्वारा निरंतर 24 घंटे लोगो को सेवा दे रहे है जिस प्रकार अब तक 66 लोगो कोरोना की चपेट में आकर कोविड सेंटर ( Covid Center ) में रहे जिनका कमान 2 डॉक्टर 3 नर्स और एक वार्ड बॉय एक सफाईकर्मी से संभलकर ( Handling the scavenger ) अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुये काम कर रहे है, जिसमे से वहाँ व्यक्ति जो कोरोना से साँसे थमने के बाद उन शबो को सुरक्षित कर कब्रिस्तान ( Cemetery ) भेजना मरीज़ो द्वारा किये गए गंदगी को अपनी जिम्मेदारी से सफाई कर उनकी सुरक्षा को ध्यान रखने का कार्य कर रहे सफाईकर्मी अकेले ही कोविड सेंटर ( Covid Center ) की कमान संभाले हुए है, ऐसे जाबाब सफाई कर्मी वार्डबॉय जो अकेले 24 घंटे कई दिनों से सेवा दे रहे है उनके जज़्बे को सलाम है, कोरोना के मरीज़ो ने स्वाथ्य होकर सफाई कर्मी ( Sweeper )के किये गये सेवा भाव को धन्यवाद प्रकट किया,
संवादाता पल्लव मण्डल
COMMENTS