सीएम शिवराज ने मंत्रियों को सौंपे जिलों के प्रभार, गोपाल भार्गव सागर-नरसिंहपुर और तुलसी सिलावट इंदौर के प्रभारी नियुक्त
भोपाल: मध्यप्रदेश में बढ़ती जा रही कोरोना रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब अपने मंत्रियों को जिलों का प्रभारी नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रातः एक विशेष बैठक में मंत्रियों से कहा कि जिलों के सौंपे जा रहे प्रभार के बाद जिले से जुड़कर जांच, उपचार,रोगियों की देखभाल सुनिश्चित करें।
सीसीसी( कोविड केयर सेंटर) प्रारंभ होकर सुचारू रूप से कार्य करें।औषधियों की आपूर्ति,ऑक्सिजन व्यवस्था,जन जागरूकता के कार्य देखें।
Cm ने कहा संकट में अच्छा कार्य कर दिखाना है। सेवा भारती और अन्य संगठन भी सहयोग के लिए आगे आए हैं। यह कोविड केयर सेंटर के संचालन में सहयोग करेंगे। आम जनता को की गई व्यवस्थाओं की जानकारी बताएंगे। साथ ही मीडिया को भी इस संबंध में अवगत करवाएंगे।
मंत्रिमंडल के सदस्यों को सोपे गए जिलों के प्रभार इस प्रकार है:
गोपाल भार्गव: सागर नरसिंहपुर
तुलसी सिलावट: इंदौर
कुंवर विजय शाह: खंडवा, बुरहानपुर
जगदीश देवड़ा: मंदसौर, रतलाम
बिसाहूलाल सिंह: अनूपपुर, शहडोल, सीधी
यशोधरा राजे सिंधिया: शिवपुरी, दतिया
इंदर सिंह परमार: शाजापुर, आगर मालवा
रामखेलावन पटेल: रीवा, सतना, सिंगरौली
गोविंद सिंह राजपूत अस्वस्थ हैं। नरोत्तम मिश्र प्रदेश से बाहर हैं, अतः उन्हें अभी प्रभार नहीं दिया गया है।
COMMENTS