बिलासपुर :- जिला बिलासपुर के घुमारविं क्षेत्र से संबध रखने वाले मुकेश भीबोरिया जी को हिमाचल जन संघर्ष मंच जिला बिलासपुर का उपाअधयक्ष नयुकत किया गया है।
हिमाचल जन संघर्ष के प्रदेशाध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता ने नियुक्ति पत्र देकर संमानित किया गया।इस अवसर पर मुकेश भीबोरिया ने प्रदेशाध्यक्ष ज्योति प्रकाश और संगठन मंत्री दिलीप शर्मा का धन्यवाद किया है। मुकेश जी ने बताया की वह इस संगठन को मजबूत और जन जन तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
प्रगति मीडिया हिमाचल प्रदेश।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS