बरघाट में काँग्रेस की चुनावी तैयारी शुरू हुई
पूर्व अध्यक्ष द्वारा किये गये करोड़ों रूपये के घोटालों को जनता के समक्ष रखेंगे
बरघाट - बरघाट नगर निकाय चुनाव को लेकर दलों की तैयारियाँ और सक्रियता का दौर तेजी से आगे बढता हुआ नजर आने लगा है। इसी तारतम्य में नगर कांग्रेस कमेटी बरघाट के नेतृत्व में ( Under the leadership of Committee Barghat ) एक महत्वपूर्ण बैठक गत दिवस आयोजित की गई । यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसमें जिला कांग्रेस कमेटी ( District Congress Committee )के द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर नियुक्त किए पर्यवेक्षक भी शामिल हुए।
नगर परिषद बरघाट ( City Council Barghat )के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिनेश ठाकुर, गौतम मिश्रा एवं हर्षवर्धन बघेल को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिन्होंने बरघाट नगर के काँग्रेस जनों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों के संबंध में विस्तार से एक- एक से चर्चा की और सभी कार्यकर्ताओं ने भी बैठक मे खुलकर अपनी बातें रखी। बैठक में कहा गया कि बरघाट नगर परिषद का चुनाव बरघाट विधायक ( Council Election Barghat MLA ) अर्जुन सिंह काकोडिया जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
दो घंटे तक चली बैठकः दोपहर 2 बजे से शुरू हुई बैठक दो घंटे से भी अधिक समय तक चली। आगामी कुछ दिनों में नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं और उस चुनाव में कांग्रेस किस तरह से तैयारी करें और जीत हासिल करें इस पर चर्चा हुई। बैठक मे पूर्व अध्यक्ष रंजीत वासनिक के द्वारा नगर परिषद ( City Council )में किये गये करोड़ों रूपये के घोटालों व भ्रष्टाचार को जनता के समक्ष लेकर जाने और नगर परिषद को कंगाल बनाने वाले लोगों को बेनकाब करने की बात कही गयी। आगामी चुनाव में टिकट उसे ही दिया जाये जो पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक सक्रिय हों, ना कि उन्हें जो संगठन में अपना समय नहीं देते हैं। कांग्रेस इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगी और सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ काम करेंगे। नगर पारिषद बरघाट ( Municipal Council Barghat ) के अध्यक्ष पद के लिए महिला पिछडा वर्ग का आरक्षण हुआ है और जो महिला कांग्रेसी नेत्री चुनाव जीतने के लिए सबसे योग्य होंगी उसी को संगठन के द्वारा पार्टी टिकट दी जावेगी ।
बैठक मे प्रभारी गौतम मिश्रा ने कहा कि नगर परिषद के चुनाव पूरे मध्यप्रदेश में आगामी कुछ दिनों बाद होने हैं और चुनाव को लेकर एकजुटता के साथ तैयारी करनी है।
बैठक में पर्यवेक्षक हर्षवर्धन सिंह बघेल ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का आह्वान करते हुए कहा निकाय चुनाव में कांग्रेस की विजय निश्चित करने के लिए कार्यकर्ता आत्मविश्वास के लोगों के बीच जाने की बात कही । पर्यवेक्षक दिनेश ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आपसी मनमुटाव भुुुुलाकर एकजुट ( United between mutual estrangement )होकर चुनाव लड़ने की बात कही। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कहा- कांग्रेस इस बार अधिक से अधिक युवाओं को अपना पार्षद उम्मीदवार बनाएगी।
कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद के पूर्व पार्षद व कांग्रेस के विधानसभा प्रवक्ता सुरेंद्र जायसवाल ने किया।
बैठक मे जिला काग्रेस कमेटी ( District Congress Committee )के उपाध्यक्ष व नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाहिद खान नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेश अहिरवार, लोकमान लुधियाना, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षक युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री ( District General Secretary of Congress ) राहुल उईके सेवादल के नगर अध्यक्ष महेंद्र महोबिया, ब्लाक काँग्रेस महामंत्री सुनील अवधवाल, हर्ष गुप्ता, लक्ष्मण धुर्वे, राकेश गुप्ता नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आसिफ खान, महामंत्री प्रमोद अवधवाल, काँग्रेस प्रशिक्षक राहुल उइके, राजेश लुधियाना, अमित चौहान, अजय उके, सलीम खान, पप्पू मालवीय, नगर कांग्रेस के प्रवक्ता नवीन नगभिरे, युवा नेता फारूक फैजान, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के ब्लॉक ( Block of Congress Minority Department ) अध्यक्ष ताहिर खान, युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अभिलाष मालवीय, अशोक चौधरी, अमित सोनटके, संजू विश्वकर्मा, सहित अनेक काँग्रेस जनों की उपस्थिति रही।
COMMENTS