लेनदेन के मामले में हुई मारपीट, एक की मौत।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चहरपुर गांव ( Chaharpur Village )में बीती रात को रुपए के लेन-देन को लेकर मारपीट हुई जिसमें घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया लोग आनन फानन में मडियाहू कोतवाली को सूचना दिए ( Reported to Madiyahu Kotwali )पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चहरपुर निवासी देवनारायण गौतम पुत्र अर्जुन गौतम उम्र लगभग 45 वर्ष ने गांव के ही इंद्र प्रकाश गौतम को अपनी जमीन भेज दिया था जिसका पैसा कुछ बकाया था उसी पैसे को मांगने के लिए देवनारायण बीती रात में लगभग 9:00 बजे शराब के नशे में धुत होकर ( Bluntly ) इंद्र प्रकाश के घर पहुंचा और दोनों में रुपये के लेंन देन को लेकर बातचीत होते होते मारपीट हो गई जिससे इंद्र प्रकाश के परिजनों ने मिलकर देवनारायण की जमकर पिटाई कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आई घायल अवस्था में वह भाग कर अपने घर आया और उसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे जवाब दे दिया घर के परिजनों ने एक प्राइवेट अस्पताल ( Private Hospital ) में इलाज हेतु ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रात में ही पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम दिया उधर मृतक के पुत्र सुजीत कुमार गौतम की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS