पकड़े गए गांजे के मामले में मड़ियाहूं पुलिस ने किया खुलासा।
(1). विभिन्न 59 बोरियों से कुल 590 किलोग्राम गांजा बरामद
(2)- नारकोटिक्स व मड़ियाहूं पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।
(3)- फल की आड़ में हो रहा था गांजा की सप्लाई।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय पुलिस व नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ( Joint team )ने बीते 20 मार्च 2021 की सुबह डीसीएम ट्रक संख्या डीएल-1-जीसी 2017 को अवैध गाजे के साथ नगर के रानीपुर मोड से घेराबंदी ( Siege with Ranipur Mode ) कर पकड़ लिया गया था जिसमें ऊपरी भाग में केले से भरे कैरेट लादे गए थे परंतु जब थाने में ले आकर उन केलो के कैरेटो को हटाकर देखा गया तो अंदर विभिन्न 59 बोरियों से भरा गाजा लगभग 590 किलो बरामद किया गया था जिसमें ट्रक चालक सहित चार लोग नसरत उल्ला पुत्र अब्दुल्ला खान निवासी बांसगांव महोली बहराइच, छत्तर पुत्र द्वारिका प्रसाद यह ट्रक ड्राइवर था निवासी महोली बहराइच, मोहम्मद इलाज अहमद पुत्र स्वर्गीय जुबेर खान निवासी लखमापुर कटका बहराइच, रज्जब अली पुत्र सुबराती निवासी पुरैनी बैरीमहेशपुर बहराइच को मौके से ही नारकोटिक्स प्रभारी मनोज सिंह व मडियाहू पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया था जिसका पर्दाफाश करते हुए आज शनिवार को क्षेत्राधिकारी मडियाहू राजेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया यह डीसीएम ट्रक फल की आड़ में अवैध गाजा लादकर ( Gaza loaded ) उड़ीसा से बहराइच के लिए जा रहा था की मुखबिरी सूचना नारकोटिक्स टीम के प्रभारी मनोज सिंह ने मड़ियाहूँ पुलिस को दिया कि यह डीसीएम ट्रक गांजे के साथ मडियाहू नगर से होकर आगे बहराइच लिए गुजरने वाला है इस पर मड़ियाहूं पुलिस भी सक्रिय हो गई और संयुक्त अभियान चलाकर ( By joint operation ) इसे रानीपुर मोड़ से हिरासत में ले लिया गया उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति ( Press release )के माध्यम से यह भी बताया कि इसकी कीमत स्थानीय बाजारों में लगभग 60 लाख से ऊपर आंकी जा रही है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार ( International market ) में इसकी क्या कीमत होगी या बाद में पता चल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि चारों के खिलाफ स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत ( Case registered )करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया तथा ट्रक को सीज कर दिया गया है।उन्होंने इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ( Superintendent of Police Jaunpur ) के आदेशानुसार सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्धध( Against criminals ) चलाए जा रहे सघन चेकिंग का परिणाम बताया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS